देश की सबसे बड़ी परियोजना ने आपदा से निपटने का करवाया पूर्व-अभ्यास

शिमला टाइम, झाकड़ी

अतुलनीय प्रयासों से नए कीर्तिमान स्थापित करती एसजेवीएन की गौरवान्वित नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा जी के देखाए मार्ग पर पूर्ण निष्ठा से अग्रिषित है, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री नन्द लाल शर्मा जी का मानना है की निगम देश को अच्छी गुणवत्ता की विद्युत देने के साथ- साथ अपना सामाजिक दयित्व्य भी निभा रही है l

इसी सोच के साथ परियोजना एवं आस-पास के इलाके में किसी भी प्रकार की आपदा को नियन्त्रण एवं जान-माल की रक्षा करने और सुरक्षा एजेंसी का बेहतरीन तरीके से सामंजस स्थापित हो सके के उद्देश्य से दिनांक 08.09.2021 को भारतवर्ष की सुरक्षा एजेंसी, एनडीआरएफ के साथ नाथपा झाकड़ी जल विद्युत् परियोजना में आपदा नियंत्रण के लिए पूर्व-अभ्यास किया गया l

7 सितम्बर को परियोजना – प्रशासनिक भवन में देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसी (एनडीआरएफ, भारतीय सेना, सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एसएसबी, लोकल पुलिस, हिमपेसको आदि ) के प्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डरो के साथ आपदा प्रबंधन पर चर्चा की गयी, आपदा के समय सभी सुरक्षा एजेंसी के मध्य बेहतरीन तालमेल जिससे उपयुक्त संसाधन बिना किसी देरी के उपलब्ध हो सके और राहत एवं बचाओ कार्य के तरीके पर विचार किया गया l साथ ही पूर्व-अभ्यास हेतु भूकंप आने की स्थिति में नाथपा झाकड़ी परियोजना के पॉवर हाउस स्थल पर 8 सितम्बर को सभी एजेंसी द्वारा माँक ड्रिल किया गयाl जिसमे पुर्णतः कृतिम भूकंप की स्थिति पैदा की गयी, फायर टीम, एनडीआरएफ टीम, भारतीय सेना ने मौके पर पहुच कर अग्नि पर नियंत्रण किया और राहत एवं बचाव कार्य करने में लग गयी, अन्य एजेंसी भी अपने संसाधनों के साथ पहुच गयी, रेस्कु ऑपरेशन के बाद अभ्यास रूप से घायलों के लिए एम्बुलेंस एवं पूरी मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध की गयी l यह पूर्व-अभ्यास वास्तिवक द्रश्य को दर्शाता देखा l

इस दौरान सभी एजेंसी का आपसी तालमेल बहुत ही सराहनीय रहा l इस मौके पर उप-मंडल-अधिकारी (नागरिक)- यदुवेंदर पॉल भी मौजूद थे, मॉक ड्रिल को सभी एजेंसी से बहुत सराहा और निगम को ऐसा प्लेटफार्म देने पर धन्यबाद किया l इस माँक ड्रिल के माध्यम से आपदा को नियंत्रण करने में सहूलियत एवं आसानी रहेगी।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख आर० सी० नेगी ने सभी एजेंसी का धन्यवाद किया और आशा जताई कि इसी तरह वास्तविक आपदा में भी ये एजेंसी कार्य करेगी, प्रवीण सिंह नेगी, महा-प्रबंधक ( मानव-संसाधन) ने सन्देश दिया की परियोजना अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा जी के देखाए मार्ग पर अग्रषित है और सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह पुर्ण लगन से कर रही है, उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से सभी एजेंसी द्वारा यह माँक ड्रिल सफल रहा और किसी भी प्रकार की आपदा चाहे परियोजना या आस-पास के स्थान में आये ये सभी एजेंसी आपसी तालमेल से सफलतापूर्वक राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देगी।

इस अवसर पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल क्रिस्टो डिसूजा, सीआईएसएफ के उप-कमांडेंट, दीपक सिंह, आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट प्रकाश भंडारी, एसएसबी से सहायक कमांडेंट श्री करन चौहान, एनडीआरएफ से इंस्पेक्टर कालू, अपनी टीम सहित मौजूद थे, पूर्व-अभ्यास के इस मौके पर परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी, लोकल पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि, विस्थापित कल्याण समिति सहित अन्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *