शिमला टाइम
भारत सरकार टीबी रोग को जड़ से खत्म करने में जुटी हुई है। इस रोग को मिटाने में हिमाचल भी अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। हिमाचल सरकार ने राज्य से साल 2030 तक टीबी रोग को जड़ से मिटाने की प्रतिबद्धता जताई है। जिस कारण अब हिमाचल सरकार ने टीबी मरीजों का इलाज का खर्च उठाने जा रही है। हिमाचल सरकार ने टीबी उन्मूलन को लेकर एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हिमाचल सरकार सरकारी अस्पतालों और ऐसे अस्पताल जो हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के अंतर्गत है, उन अस्पतालों में इलाज कराने वालों को निशुल्क इलाज की व्यवस्था प्रदान करेगी। साथ ही अब मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई खर्चों का वहन भी नहीं करना पड़ेगा। अगर किसी भी परिस्थिति में मरीज इलाज का खर्च वहन करता है, तो सरकार इलाज का रसीद दिखाने पर पूरा पैसा वापस करेगी।