शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश इंटक का चुनाव रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होगा। इन चुनावों में प्रदेश की लगभग 118 यूनियन भाग लेंगी। इसके अलावा जनरल काउंसिल की मीटिंग भी राजीव भवन में होगी जिसमें वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा सार्वजनिक उपक्रमो के बेचे जाने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी। यह जानकारी इंटक के राज्य अध्यक्ष हरदीप बाबा ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
हरदीप बाबा ने कहा कि इन चुनावों में इंटक अध्यक्ष तक पूरी कार्यकारिणी चुनी जाएगी। चुनाव में पंजीकृत यूनियन के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि जनरल कौंसिल की बैठक भी राजीव भवन में होगी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शिमला ग्रामीण विधायक विक्रम आदित्य सिंह व कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
जिसमे सभी जिला के सभी प्रमुख शामिल होंगे। बैठक में मोदी सरकार के द्वारा बेचे जा रहे सार्वजनिक उपक्रमो व 3 कृषि कानून की वापसी पर चर्चा होगी।
हरदीप सिंह बाबा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का रवैया जनता के हित में नहीं है, आशा वर्कर्स की बात करें या मजदूरों की सभी सत्तासीन सरकार से परेशान है इसके चलते इंटक सरकार की इन नीतियों के खिलाफ सड़को पर उतरेगा अपने आंदोलन को गति देगा।