सीटों में फेरबदल के बाद मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कसुम्पटी तो संजय सूद ने शिमला शहरी से भरा नामांकन, दोनों सीटों पर भाजपा का जीत दर्ज करने का दावा

शिमला टाइम

नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की भीड़ जुटी रही। शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण व कसुम्पटी के अधिकतर प्रत्याशियों ने आज अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

शिमला शहर से भाजपा से संजय सूद तो कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नामांकन पत्र दाखिल किया। संजय सूद ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

वहीं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की बीजेपी ने इस बार सीट बदली हैं उन्होंने कसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के बदल जाने के बाद भी वे कसुम्पटी से एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे इस क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही इस विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे । उन्होंने कहा कि नेतृत्व द्वारा टिकट आवंटन में लिए गए निर्णय पर वे स्वयं और भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे और आने वाले समय में इस विधानसभा क्षेत्र में विकास को एक नई दिशा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *