शिमला टाइम
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले को आखिरकार CBI ने अपने हाथ मे ले ही लिये। सीबीआई ने इस बहुचर्चित मामले में 2 FIR दर्ज कर ली हैं।
CBI ने दोनों एफआईआर SIB चंडीगढ़ थाने में दर्ज की हैं।
इन दोनों मामलों में जांच ब्यूरो ने प्रथमिक जांच के तहत IPC की धारा-420 व120B के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मामले में जिला कांगड़ा से जुड़े 4 व्यक्तियों को नामजद किया गया है। इसमें पालमपुर निवासी मुनीष कुमार को दोनों ही मामलों में नामजद किया गया है।
गौर हो कि हिमाचल में पुलिस भर्ती मामले में पेपर लीक होने की बात परीक्षा के समय ही बाहर आ गई थी। पुलिस ने मामले को दबाने के पूरे प्रयास किए लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी अडिग रहे और मजबूरन मामले को उजागर करना पड़ा। विपक्ष के दबाव में पुलिस मुख्यालय से आनन फानन में SIT का गठन किया गया।
जब परतें खुली तो पाया कि 8 से 10 लाख रुपये में एक- एक पेपर बेचा गया था। एक- एक कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में बड़े मगरमछों के शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि बिना मिलीभगत के ये सम्भव ही नहीं था।
मुख्यमंत्री ने मॉनसून सत्र में इस मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही थी। सीबीआई को इस मामले को अपने हाथ में लेने में कई महीने लग गए।
अब सीबीआई ने मामला अपने हाथ ले लिया है तो उम्मीद है कि मामले में निष्पक्षता से जांच होगी और मामले में संलिप्त सभी दोषी सलाखों के पीछे होंगे।
