शिमला टाइम
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया ने टाइम्स नाऊ- नवभारत की प्रधान संपादक नविका कुमार पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा धमकाने की निंदा की है।
एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा पार्टी की आलोचना करने पर मीडिया को धमकाने की प्रवृत्ति तेज़ हो रही है। बार-बार मीडिया को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा कांग्रेस आलाकमान पर सवाल उठाने पर उसका उचित जवाब दिया जाना चाहिये न कि मीडिया को धमकाया जाए।
एनयूजेआई का कहना है कि राजनीतिक विषयों पर टिप्पणी करते समय सभी को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। संगठन ने मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को हस्तक्षेप करते हुए मीडिया को धमकाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और मीडिया को धमकाने की प्रवृत्ति पर रोक लगानी चाहिए।