शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश बैंकर्स समिति की राज्य स्तरीय बैठक आज शिमला के होटल पीटरहॉफ में हुई। बैठक में सरकार में मुख्य सचिव राम शुभाग सिंह शामिल हुए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लोग बैंको में पैसा जमा ज्यादा करवाते हैं जबकि लोन कम लेते हैं। हिमाचल में क्रेडिट डिपॉज़िट रेशो कम है। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता नहीं उठा पा रही है।
राम सुभग सिंह ने कहा की कोरोना काल में सबसे ज़्यादा ट्रांसपोर्ट सेक्टर ओर पर्यटन क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।इसलिए इस क्षेत्र को उभारने के लिए सरकार ने सस्ती ब्याज दरों पर लोन देने का निर्णय लिया था। लेकिन बैंक लोगों को इसके साथ जोड़ नहीं पा रहे हैं। बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे मामलों का निपटारा जल्द कर सकें ताकि हिमाचल प्रदेश के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधर सके। सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए बैंको को ज़रूरी दिशानिर्देश दिए हैं।