जनता से जुड़े मुद्दों को अनदेखा कर भाजपा धर्म, जाति, के नाम पर लड़ती आई है चुनाव, चार सालों में लिए कर्ज पर जारी किया जाए श्वेत पत्र: नरेश चौहान

शिमला टाइम

कांग्रेस लगातार भाजपा पर प्रदेश के वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर चुनाव न लड़ने के आरोप लगा रही है। भाजपा महंगाई जैसी समस्या पर चर्चा व समाधान के बजाए जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने चार सालों में जो कर्ज लिया है उस पर स्वेत पत्र जारी करें।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि महंगाई आज बहुत बड़ी समस्या बन गई है। बीजेपी की सरकार इस समस्या पर चर्चा न करके जनता के बीच जाकर जनता को असल मुद्दों से भटकाया जा रहा है। जयराम सरकार ने 4 सालों में 22 हजार करोड़ का कर्जा लिया है। यह पैसा कहां खर्च किया गया है इस पर सरकार को स्वेत पत्र जारी करें। मोदी सरकार ने जनता से अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन आज पेट्रॉल सौ के पार ओर सिलेंडर हजार का आंकड़ा छू गया है। अगर अच्छे दिन ऐसे होते है तो देश की जनता को ऐसे अच्छे दिन नही चाहिए। जनता को सरकार से राहत की दरकार है लेकिन बीजेपी की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में असफल रही है। भाजपा की सरकारें हर बार चुनावों में हवाई योजनाएं शुरू कर देती है लेकिन धरातल पर कुछ नही होता है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव 2022 के विधानसभा के चुनाव की नींव साबित होगी। भाजपा धर्म जाती मन्दिर के नाम पर चुनाव लड़ती है। लेकिन जनता सिर्फ विकास को देखती है। उन्होंने कहा कि 69 नेशनल हाइवे ओर उड़ान योजनाएं फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता भाजपा सरकार से हर चीज का हिसाब लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *