शिमला टाइम
मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब पेट्रोल डीजल सस्ता हो जाएगा।
इस समय केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटकर 27.90 रुपये और डीजल पर घटकर 21.80 रुपये रह जाएगा।
केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की अपील की है जिससे लोगों को महंगाई से निजात मिल सके। अलग अलग राज्य सरकारें 20 से 35 फीसदी तक वैट वसूलती हैं।