शिमला टाइम
राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट को कम करने का निर्णय लिया है। अब हिमाचल में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। सरकार के इस फैसले से आम जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी। हालांकि लोगों द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि पेट्रोल डीजल के दामों को और कम किया जाए।
गौर हो कि बीते कल मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है।
केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की अपील की थी जिससे लोगों को महंगाई से निजात मिल सके। अलग-अलग राज्य सरकारें 20 से 35 फीसदी तक वैट वसूलती हैं। केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार ने वैट घटाया है।