शिमला टाइम, झाकड़ी
केन्द्रीय सर्तकता आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मनाए गए सर्तकता जागरूकता सप्ताह की आखिरी कड़ी में एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में सोमवार को सतर्कता जागरूकता ग्रामसभा का आयोजन ग्राम पंचायत झाकड़ी में थीम स्वतंत्र भारत @75 % सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर किया गया ।
कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी द्वारा महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी की उपस्थिति में दीप-प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान विशाल मेहता, वार्ड सदस्यों रवि कांत, राज कुमार, गया राम, रूपदासी, सुमित्रा देवी एवं सुरजा देवी एवं महिला मंडल के सदस्यों, पूर्व प्रधान बीरबल कश्यप, विस्थापित कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष जीवानंद समेत स्थानीय जनसमूह ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर प्रवीन सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि रवि चन्द्र नेगी एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्रीय सर्तकता आयोग के दिशा-निर्देश पर सर्तकता जागरूता सप्ताह एक अभियान के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया गया ताकि अधिक संख्या में जनमानस को जागरूक किया जा सके । उन्होंने केन्द्रीय सतर्कता आयोग की कार्यशैली एवं भूमिका व सरदार बल्लभ भाई पटेल जिन्होंने भारतवर्ष को एकता व सत्यनिष्ठा के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से सभा को संबोधित किया ।
इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक(सतर्कता) सुरेखा राव ने सभागार में उपस्थित जनसमूह को पीपीटी प्रस्तुती, प्रश्नोत्तरी व संक्षिप्त वीडियो के माध्यम से सतर्कता संबंधी जानकारियों से जागरूक किया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन मीनाक्षी धीमान व विनोद नेगी कनिष्ठ अधिकारी की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार रोकने हेतु जागरूक किया ।
अंत में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र ने प्रतिभागितायों को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और समस्त पंचायत-सदस्यों एवं महिला मंडलों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार जताया। साथ ही साथ सभा में आयोजित कार्यक्रम की भी सराहना की और सभी जनमानस से अपने दैनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता अपनाने का आग्रह भी किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्तकता विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।