शिमला टाइम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को 21 दिवस तक लॉकडाउन की अवस्था में रखने का आह्वान किया गया है। हम सब का यह दायित्व बनता है कि अपनी व अपने परिवार और पूरे समाज की सुरक्षा के लिए हृदय से इस लॉकडाउन की अनुपालना करें।
बिंदल ने कहा जिस प्रकार मोदी अनेक बार देश की जनता से हाथ जोड़ते हुए विनम्र भाव से प्रार्थना की है वह विषय की गम्भीरता को दर्शाता है। जब विश्व के विकसित देश कोरोना की महामारी से नहीं बच सके तो यदि यह संक्रमण हमारे भारत देश में फैल गया तो इस महामारी पर नियंत्रण करना असंभव होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारे भारत देश के लोगों में और हमारी संस्कृति में सदियों से संयम बरतने की परिपाटी रही है। हम अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए मां के नवरात्रों में और सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए नाना प्रकार के व्रत करते हैं, नमक-मीठा छोड़ने का प्रण लेते हैं, हम कठिन-से-कठिन यात्राएं करते हैं, हवन-यज्ञ करते हैं, चिंटियों को आटा डालते हैं, कुत्ते को रोटी व गाय को भोजन देते हैं। यह सब हमारी संस्कृति में प्राणी मात्र के प्रति चिन्ता के भाव को दर्शाता है।

उन्होंने कहा ऐसे में जब मानवजाति पर इतना बड़ा संकट हो तो संयम में रह कर हम समाज की सेवा कर सकते हैं। आओ हम सब मिलकर 14 अप्रैल तक अपने-अपने घरों के अंदर रहें और भारत को कोरोना महामारी से मुक्त करने में सहयोग करें।