नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

शिमला टाइम

एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा का मानना है कि मनुष्य मुख्य रूप से एक सामाजिक समुदाय का सदस्य है। उसे न केवल खुद के बारे में चिंतित होना चाहिए बल्कि समग्र रूप से समाज के कल्याण और विकास के लिए भी चिंतित होना चाहिए और अपना सहयोग देते रहना चाहिए । उनका कहना है कि “जन-सेवा” “जनार्दन-सेवा” है। नन्द लाल शर्मा का निगम विकास के साथ – साथ सभी स्टेकहोल्डरो की उन्नति एवं उनकी खुशहाली प्राथमिक लक्ष्य रहता है, इसी कड़ी में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा 10 दिसम्बर को ग्राम- ज्योरी, जिला- शिमला में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ओर्थपेडीस्ट, दवा विशेषज्ञ (MD), शल्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक मौजूद थे।

इस विशाल चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख रवि चंदर नेगी ने किया। उन्होंने सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए सन्देश दिया कि इस निशुल्क शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाये और शुरुआत में ही बीमारी की पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैंl उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सा सम्बंधित टेस्ट जैसे – सुगर टेस्ट, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन टेस्ट की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इस शिविर में श्री प्रवीन सिंह नेगी महाप्रबन्धक मानव संसाधन भी सादर उपस्थित थे। शिविर में डॉक्टर रुपेश पारपे, (चीफ मेडिकल ऑफिसर-प्रोजेक्ट हॉस्पिटल) ,उनकी टीम एवं मानव संसाधन टीम उपस्थित रही। आयोजित शिविर में पंचायत प्रधान, सदस्य सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे।

आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 516 रोगियों ने अपनी प्रारंभिक जांच करवाई l स्थानीय लोगो ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया और निगम प्रबंधन का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *