जिला शिमला के 20 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल, गांवों के विकास में खर्च होगा 21 करोड़, 26 जनवरी समारोह 300 अतिथियो में सीमित-आम दर्शको के लिए बंद

शिमला टाइम

शिमला जिला के 20 गाँव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना मे शामिल किया गया है। योजना के तहत 21 करोड रूपये की लागत से इन गांव को विकसित किया जाएगा। आज शिमला मे उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता मे आदर्श ग्राम योजना को लेकर बैठक हुई जिसमे संबन्धित पंचायत प्रधान व अधिकारीयो ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त शिमला मे बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 20 गांव मे जल्द विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए है और संबंधित विभागो को भी यथासंभव कार्य पूरा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से ये गांव विकसित होगे।

शिमला जिला मे बढते कोरोना मामलो को लेकर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला मे अधिकतर मामले राजधानी शिमला मे पाए गए है और प्रशासन इन पर गंभीरता से नजर बनाए हुए है वही शिमला और आसपास के पर्यटन स्थलो मे भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है जो पर्यटको मे कोरोना नियमो के पालन को सुनिश्चित बनाएगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाज़ारो मे भीड और दुकानदारो के कोरोना नियमो के पालन के साथ ही होटलो के लिए भी विभिन्न विभागो व अधिकारीयो को जिम्मा सौपा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह भी इस बार सिर्फ 300 अतिथियो पर ही सीमित किया गया है और आम दर्शको के लिए कोई अतिरिक्त गैलरी नही बनाई जाएगी। उन्होंने अपील की है कि आम जनता भी सहयोग करे व अनावश्यक घरो से बाहर न निकले व कोरोना नियमो का पालन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *