शिमला टाइम
बिलासपुर जिला के उपमड़ल घुमारवी नगर परिषद के वार्ड नंबर दो इंदिरा मार्केट के बल्ह गांव की दीक्षा राणा का एम्स बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयन हुआ है ।
दीक्षा राणा इससे पहले हमीरपुर जिला के टौणीदेवी मे पहले अपनी सेवाएं दे रही थी ।इसके पश्चात एम्स कंबाइन नर्सिंग आफिसर पद की परीक्षा ने पूरे देश में जगह बनाई है और इसका चयन बिलासपुर एम्स कोठी पुरा मे हुआ है और शीघ्र ही वह अपना पदभार ग्रहण करेगी।
29 वर्षीय दीक्षा राणा की शुरुआत की पढ़ाई घुमारवी शहर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल घुमारवी मे हुई और उसके पश्चात बाहरवीं कक्षा तक जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ी लिखी है ।
दीक्षा राणा ने आई जी एम सी शिमला से बी एस सी नर्सिंग की और उसके पश्चात एम एस सी पी जी आई चण्ढीगढ़ से की है ।जानकारी देते हुए इसके पिता प्रकाश राणा ने बताया कि बेटी शुरुआत से ही पढ़ने लिखने में होनहार व अच्छी थी और आज इसने यह मुकाम हासिल किया है जिससे परिवार व रिश्तेदारों मे बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दीक्षा राणा की बड़ी बहन ने भी एम एस सी नर्सिंग व छोटी बहन ने एल एल बी तथा भाई बी फार्मेसी कर रहा है ।दीक्षा राणा मध्यमवर्गीय परिवार से सबंधित हैं इसकी माता सीता देवी गृहणी तथा पिता भी अपना व्यवसाय करते हैं ।