शिमला टाइम
एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू शादी के पवित्र बंधन में बन्ध चुकी हैं। मोनिका भुटूंगरु ने डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश को अपना जीवन साथी चुना है। शनिवार को दोनों पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर एक हो गए। दोनों अधिकारियों की शादी पांवटा साहिब के एक होटल में हुई। शादी में चुनिंदा मेहमानों को बुलाया गया था और मेहमानों के लिए सिरमौरी पकवान परोसे गए। शादी बेहद ही सादे अंदाज में हिन्दू रीति – रिवाजों के अनुसार हुई।
बता दें कि आईपीएस (IPS) मोनिका भुटुंगरू जिला लाहौल स्पीति की रहने वाली हैं और जिला चंबा की एसपी भी रह चुकी हैं। प्रोबेशन पीरियड के दौरान डॉ . मोनिका सिरमौर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक भी सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं उनके पति आईएफएस (IFS) कुणाल अंगरिश तीन सालों से पांवटा साहिब के डीएफओ पद पर तैनात हैं।