शिमला टाइम
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के हॉस्टल में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान चमन लाल (20) पुत्र रघुवीर निवासी मैहल्लां के तौर पर हुई है।
पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर युवक के परिजनों को भी अवगत करवाया गया है। साथ फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक चमन रविवार को ही कॉलेज हॉस्टल में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस युवक ने हॉस्टल के कमरे में पंखे के साथ रस्सी से फंदा लगा लिया। इसकी जानकारी हॉस्टल के ही छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलने पर सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उधर पुलिस सुसाइड नोट की भी तलाश कर रही है। वहीं, डीएसपी (हेडक्वार्टर) राजकुमार भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। छात्र बीसीए फाइनल ईयर का छात्र बताया जा रहा है।