शिमला टाइम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी ने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। मदन चौधरी ने कहा की गत 2 फरवरी को 9 पार्षदों वाली इस नप में 5 पांच पार्षदों ने जिलाधीश को अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी दी थी परंतु आज आठ दिन बाद भी नगर पालिका के पधाधिकारी राज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को चाहिए था कि तुरंत नगर परिषद को भंग कर बहुमत वाले दल को नगर परिषद का दायित्व सौंपती परंतु जिला प्रशासन सरकार के दबाव में स्वतंत्र निर्णय नहीं ले रही। चौधरी ने इस बावत जिला प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है। हालांकि इस मामले में उपायुक्त सोलन से बात नहीं हो पाई है।