शिमला टाइम
ग्राम पंचायत चनोग मे आंगनबाड़ी केंद्र चनोग, सुजाना, कफलेड व बा़ंवी की कार्यकर्ताओं की आम बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान मनोज कुमार ने की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से प्रवेशिका कौशल्या देवी, मुख्य अध्यापिका राजकीय माध्यमिक पाठशाला पवाबो, मुख्य अध्यापिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला पवाबो, स्वास्थ्य विभाग से सी एच ओ हिमबाला गर्ग, विना ठाकुर के अलावा अन्य अध्यापक व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
एक अन्य कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अधिकारी वीरेंद्र पाठक ने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर उप प्रधान अनिल ठाकुर, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, वार्ड सदस्य खेमचंद, सतीश ठाकुर, प्रियंका शर्मा, गीता शर्मा व लता देवी के अलावा कामेश्वर, भीम चंद, सुरेंद्र कश्यप, अशोक कुमार संदीप कुमार, कृष्ण शर्मा, अजय ठाकुर , प्रेमलाल के अलावा एसएमसी अध्यक्षा ज्योति कश्यप, शकुंतला ठाकुर, रेनू ठाकुर, सरोज शर्मा, उमा वर्मा, चंपा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।