शिमला टाइम
रामपुर एचपीएस द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व निति के तहत एसजेवीएन के सौजन्य से परियोजना प्रभावित पंचायतों क्रमश गड़ेज, कशोली , बहावा , ब्रो, पोषण, तुनन, जगातखाना, खरगा, बक्खन , कुशवा, दत्तनगर के बागवानो के लिए एक दिवसीय के प्रशिक्षण शिविर व संवाद का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय के प्रशिक्षण शिविर व संवाद का शुभारम्भ मनोज कुमार, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस द्वारा किया गया। परियोजना प्रमुख सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा एवं निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर के मार्गदर्शन में रामपुर परियोजना अपने सामजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति सजग और गंभीरता से कार्यरत है। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर व नौनी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से परस्पर संवाद एक अच्छी पहल है जिसमे बागवान सीधे तौर पर बागवानी एवं वानिकी सम्बन्धी अपने प्रश्नों एवं बागवानी सम्बन्धी कठिनाईयों के उत्तर व समाधान उसी समय प्राप्त करेंगे और लाभान्वित होंगे।
इस शिविर में डॉ वाई.एस. परमार विश्वविद्यालय बागवानी एवं वानिकी नौनी के विशेषज्ञों द्वारा रामपुर परियोजना प्रभावित बागवानो को प्रशिक्षण दिया व उनके साथ सक्रिय संवाद किया। बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी से डॉ. चमन ठाकुर, संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण, डॉ. कुलदीप ठाकुर, प्रधानाचार्य, डॉ. राकेश कुमार, वैज्ञानिक, डॉ. मोनिका तोमर, वैज्ञानिक, डॉ. प्रमोद वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. रेशमा नेगी, असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे। समस्त विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगो के साथ संवाद किया एवं लोगो द्वारा बताई बागवानी सम्बन्धी सम्सस्याओ का समाधान भी किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व संवाद में भाग लेने वाले सभी किसानो ने डॉ वाई.एस. परमार विश्वविद्यालय बागवानी एवं वानिकी नौनी से आए विशेषज्ञों डीके धन्यवाद किया व रामपुर एचपीएस का आभार जताया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में परियोजना प्रभावित पंचायतों के 250 किसानो ने भाग लिया व समस्त प्रतिभागी किसानो को बागवानी सम्बन्धी पठन सामग्री किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर की रामपुर परियोजना की समस्त परियोजना प्रभावित पंचायतों के लोगो सहित रामपुर एचपीएस के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
2022-02-25