शिमला टाइम
शिमला ग्रामीण की धमून पंचायत में व्यवसायिक पुष्प उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी से आये साइंटिस्ट Dr S R धीमान , Dr पूजा शर्मा, Dr भारती कश्यप द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में पंचायत के लोगों ने भाग लिया। जिन्हें प्रशिक्षण के बाद पौधे भी वितरित किये गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न किस्मों के पौधे लगाने की विधि बताई गई। साथ ही ये भी बताया कि कौन से पौधे को लगाने के बाद कितना पानी व कितनी धूप छांव की जरूरत पड़ती है। यदि पॉलीहाउस में पौधे लगाएं है तो पॉलीहाउस खोलने व बंद करने का क्या समय रहेगा।
ग्राम पंचायत धमून के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद ग्रामीणों को यह बताना था कि फूल की खेती करके भी व्यवसाय किया जा सकता है। किसान अनाज तो बोता है सब्जी का भी उत्पादन करता है लेकिन फूल की खेती के प्रति अभी किसान जागरूक नहीं है। किसान फूल उत्पादन के लिए जागरूक हो और कृषि में फूलों की खेती अपनाकर खुद को आर्थिक रूप से सुदृढ करें। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि व्यर्थ पड़े घास, पत्तों से किस तरह सजावटी रंग बिरंगे फूल बनाए जा सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपप्रधान, वार्ड सदस्यों सहित 50 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।