वर्ल्ड हेरिटेज डे – शिमला में हैरिटेज वॉक

शिमला टाइम

दुनिया भर में आज विश्व धरोहर दिवस यानि ‘व‌र्ल्ड हेरिटेज डे’ मनाया जा रहा है। इस दिन स्मारकों को संरक्षित करने के उपायों और लोगों को उनके जीवन में सांस्कृतिक विरासत के मूल्य को पहचानने के लिए प्रोत्साहित व जागरूकता करना होता है। राजधानी शिमला में भी विश्व धरोहर दिवस पर राज्य संग्रहालय और हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट्स द्वारा हेरीटेज वॉक का आयोजन किया गया।

शिमला राज्य संग्रहालय के उच्च अधिकारी हरि सिंह चौहान ने कहा कि आज वर्ल्ड हेरिटेज डे पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। इस मौके पर शिमला में हेरिटेज वॉक का कार्यक्रम रखा है ताकि लोगों को सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराया जा सके। इन पुरातन सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना हमारा दायित्व है। यह वॉक चर्च से शुरू किया गया है। शहर की विभिन्न इमारतों से जाते हुए बेंटनी केसल से होते हुए राज्य संग्रहालय में इसका समापन होगा जहां पर संगोष्ठी की जाएगी ओर इमारतों के महत्व पर विद्वान अपने विचार साझा करेंगे ।
उन्होंने कहा कि विश्व में 1154 के करीब वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। 40 वर्ल्ड हेरिटेज साइट देश में है। शिमला के लिए सौभाग्य की बात है कि शिमला कालका हेरिटेज भी वर्ड हेरिटेज में शामिल है। उन्होंने कहा कि जो धरोहर है उन्हें संरक्षित करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसके बारे में जान सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *