शिमला टाइम
जेओए आईटी की बीते दिन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और प्रदेश के कई हिस्सों में इस पेपर के लीक होने की खबरें सामने आई है। जिस पर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है और पेपर रद्द करने के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही सरकार पर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा भाजपा सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है बीते दिन जेओए आईटी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इसका पेपर लीक हो गया है। सुंदरनगर के एक निजी कॉलेज जहां पर परीक्षा केंद्र बनाया गया वहां से ये पेपर लीक हुआ है। इससे पहले भी पुलिस परीक्षा का पेपर पर भी सवाल उठे हैं। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर में यह निजी कॉलेज कौन सा है जहां पर यह सरकार परीक्षा केंद्र बना रही है। सरकार सोची समझी साजिश के तहत अपने लोगों को लगाना चाहती है। इसलिए यह सेंटर खोला गया है अभी तक इस कॉलेज को ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया है। सरकार यह स्पष्ट करें कि यह कॉलेज किसका है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ धोखा करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश में बैकडोर एंट्री के द्वारा सरकारी विभागों में भर्तियां की जा रही है और प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जेओए आईटी की लिखित परीक्षा को रद्द करने और इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा आएगी और प्रदेश की जनता में इस मामले को लेकर जाएगी।