कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने स्पीति के गांवों का किया दौरा, सुनी समस्याएं

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवम जन शिकायत निवारण मंत्री
डा राम लाल मारकण्डा ने जन सुनवाई अभियान के तहत स्पीति के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इनमें चिचिम, किब्बर, लांगचा पंचायत के तहत कॉमिक गांव , टाशीगंग, गेते, डेमुल, लिंग्टी, लारा, लिदांग, लालुंग, रामा गांव शामिल है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही ने 125 बिजली की यूनिट फ्री करके प्रदेश की जनता के लिए बड़ी सौगात दी है। महिलाओं को सरकारी बसों में 50 प्रतिशत किराए का प्रावधान किया गया है। वहीं 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। स्पीति के रंगरिक में दो मेगा वॉट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इससे बिजली की समस्या का काफी हद तक समाधान होगा।

चिचिम गांव में लोगों की समस्याएं सुनी। महिला मंडल की दूसरी मंजिल के लिए छत लगाने के लिए वित्तीय सहायता दी। महिला मंडल को 25 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह को भी 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता की। चिचिम में युवक मंडल को खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 10हजार रुपए की घोषणा की।

किब्बर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की गई।

टाशीगंग में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर कई मांगों का निपटारा किया।

हिक्किम गांव में पानी की समस्या के लिए पॉली शीट से आधारित टैंक बनाने को लेकर निर्देश दिए।
हिक्किम में गोंपा के साथ एक नया कमरा बनाने के निर्देश दिए। हिक्किम महिला मंडल को 25 हजार रुपए की घोषणा की । कॉमिक में सामुदायिक भवन कम प्रवचन हाल के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की ।
डेमुल, लिंगटी, रामा गांव में भी जन शिकायतें सुनी और तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया।
वहीं लालूंग गांव में लोगों की जन शिकायतें सुनी। महिला मंडल लालुंग के लिए 25 हजार रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। केबिनेट मंत्री डा राम लाल मारकण्डा ने कहा कि स्पीति के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं। स्पीति के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जन सुनवाई अभियान के दौरान विशेष तौर पर एडीसी अभिषेक वर्मा, तहसीलदार राजेश नेगी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, टी ए सी सदस्य पालजोर बौद्ध, राजेंद्र बौद्ध , लोबजंग सहित कई गण मान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *