आईजीएमसी में प्रशिक्षु डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन, सरकार से रोज़गार की कर रहे मांग

शिमला टाइम

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में प्रशिक्षु डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आइजीएमसी परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा है। सरकार ने उनके लिए रोजगार का कोई प्रावधान नहीं किया है। जिसको लेकर डॉक्टरों में रोष है।

डॉ. रजत ने बताया कि 2016 के लगभग 300 डॉक्टर है जिनका 6 मई को प्रशिक्षण टर्म पूरा हो रहा है। सरकार ने उन्हें रोजगार देने का दावा किया था लेकिन अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की पोस्ट खाली पड़ी है लेकिन सरकार पद नहीं भर रही है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 महीने से सरकार के संपर्क में है। स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव से मिले हैं। जिसके बाद आश्वासन दिया गया था कि उनका कार्य पूरा होने पर उन्हें रोजगार दे दिया जाएगा लेकिन 2 दिन बचे हैं। सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में उन्हें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

गौर हो कि आइजीएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे 300 डॉक्टरों का चरण पूरा हो चुका है ऐसे में ही रोजगार की तलाश है प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है लेकिन सरकार डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *