शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के पहिए 29 मई को थम सकते हैं। परिवहन निगम के ड्राइवर यूनियन ने सरकार को 29 मई का अल्टीमेटम दिया है और यदि 29 मई 12 बजे तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो रात 12 बजे से बसें खड़ी कर 1 दिन की हड़ताल पर चले जाएंगे। बुधवार को शिमला ओल्ड बस स्टैंड में ड्राइवर यूनियन द्वारा गेट मीटिंग की गई और बस स्टैंड के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।

ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार यूनियन से कोई बात नही कर रही है। 12 मई से यूनियन गेट मीटिंग का आयोजन कर रही है और गेट मीटिंग के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार वार्ता के लिए नही बुला रही है। आज पूरे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों से वर्चुअल बैठक की है जिसमे ये फैसला लिया गया कि 29 मई तक प्रदेश सरकार या प्रबंधन वार्ता के लिए नहीं बुलाता है तो 29 मई रात 12 बजे से 30 मई रात 12 बजे तक काम छोड़ोआंदोलन करेंगे और काम बिल्कुल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यूनियन छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने , एरियर जो पेंडिंग है उसे देने की मांग कर रही है। लेकिन परिवहन मंत्री निगम के बारे में नहीं सोचते हैं ना सुनना चाहते है ऐसे में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वह इस में कड़ा संज्ञान लें और एचआरटीसी कर्मियों की सुध ले और यदि कोई वार्ता नहीं की जाती है तो 24 घंटे की काम छोड़ो आंदोलन के बाद उग्र आंदोलन करने से भी यूनियन पीछे नहीं हटेगी।
