शिमला टाइम
रविवार को सिरमौर जिला के दो स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं एक मकान में भी आग लग गई।
जानकारी के अनुसार पहली घटना रविवार शाम करीब 4:30 बजे की है जब हरिपुरधार के समीप कजवा गांव में आसमानी बिजली गिरने से एक कच्चे मकान में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
वहीं दूसरी घटना पांवटा के समीप बुंगरिणी गॉव की है। जहां बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नाहन ले जाया गया है।
गौर हो कि प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर लगातार बिजली कड़कती रही। मौसम विभाग ने पहले ही 3 दिन का अलर्ट जारी किया था। देर रात तक बादलों के गरजने और बिजली कड़कने का सिलसिला जारी रहा। कई स्थानों पर रुक रुक कर बारिश और अंधड़ भी आई। जिससे नुकसान भी झेलना पड़ा है।
2022-05-23