3 जून को शिमला में होगी “साइकिल फॉर चेंज चैलेंज रैली”

शिमला टाइम
विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार देश भर में राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग रैलियों और अन्य समवर्ती गतिविधियों का समन्वय कर रहा है तथा इस संदर्भ में स्मार्ट सिटी मिशन से शहरों का समर्थन करने का भी अनुरोध किया गया है। इस संबंध में शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड 3 जून को साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश एवं शिमला साइकलिंग एसोसिएशन के सहयोग से साइकिल फॉर चेंज चैलेंज रैली का आयोजन कर रहा है। इस रैली का उद्देश्य शिमला शहर की जनता में साइकिल और साइकिल चलाने की संस्कृति विकसित करना एवं साइकिल का उपयोग करने के लाभों पर ध्यान आकर्षित करना है। इस रैली में स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर के हर वर्ग के नागरिकों एवं सिटी लीडर्स को आमंत्रित किया गया है।

मीडिया सचिव विपुल सूद ने बताया कि इस रैली का आयोजन 3 जून शाम 4:00 बजे शिमला के रिज मैदान से होते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज तक किया जाएगा और इसका समापन सीटीओ पर ही होगा। इस आयोजन को आकर्षित बनाने हेतु सभी आयु वर्गों के लिए आकर्षक पुरस्कार जिनमें सर्वश्रेष्ठ स्लोगन, सबसे कम उम्र का सवार, सबसे पुराना सवार, सबसे अच्छे कपड़े पहने साइकिल चालक, सबसे रंगीन साइकल आदि शामिल है।
शहरवासी इसमें भाग लेने के लिए https://forms.gle/DCFN1WfbgzZSrXND8
लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *