शिमला टाइम
नगर निगम शिमला के पुनःसीमांकन में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर दायर याचिका पर हिमाचल हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। नाभा की पार्षद सिमी नंदा के द्वारा कोर्ट में दायर याचिका के बाद कोर्ट ने समरहिल व नाभा वार्ड का सीमांकन दोबारा करने के आदेश जारी किए हैं। कांग्रेस ने कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है।
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वार्डो का पुनर्सीमांकन सही ढंग से नहीं हुआ था। भाजपा समर्थित जो वार्ड हैं उन्हें बढ़ाया गया था। हाइकोर्ट के फैसले का कांग्रेस स्वागत करती हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह सब मंत्री सुरेश भारद्वाज के इशारे पर हुआ। उनकी राजनीतिक विकेट गिरने वाली है जिसके लिए अधिकारियों के साथ मिलकर गलत सीमांकन किया गया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं कांग्रेस की सरकार बनने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
