शिमला टाइम
युवाओं का रुझान साइक्लिंग की तरफ़ बढ़ाने के मक़सद से शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ हिमाचल एंड शिमला के सौजन्य से शिमला साइकिल्स फॉर चेंज चैलेंज का आयोजन किया। साइकिल रैली को शिमला सीटीओ से नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीटीओ से सांगटी और सांगटी से फिर सीटीओ में संपन्न हुई जिसमें 7 साल से लेकर 65 वर्ष की आयु वर्ग के साइक्लिस्ट ने भाग लिया।

इस मौके पर साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ हिमाचल के सचिव मोहित सूद ने कहा कि उनका मक़सद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को साइक्लिंग के लिए प्रेरित करना है। पिछ्ले काफी वर्षों से उनकी संस्था साइक्लिंग प्रतियोगिता भी करवा रही है जिससे युवाओं में साइक्लिंग के प्रति रुझान बढ़ा भी है। 7 साल से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग भी आज की इस रैली में भाग ले रहा है जो दिखाता है कि लोगों का रुझान साइक्लिंग में बढ़ रहा है।
