अग्निपथ’ योजना के विरोध में शिमला में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन, विधानसभा से डीसी ऑफिस तक निकाली शव यात्रा, फूंका पुतला

शिमला टाइम

‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ़ देश भर में विरोध की चिंगारियाँ आग का रूप ले रही है हिमाचल प्रदेश में भी ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। कांग्रेस पार्टी ने शिमला में विधानसभा से लेकर DC ऑफिस तक शव यात्रा निकाली व डीसी ऑफिस के बाहर DOD का पुतला भी जलाया। इस दौरान पुलिस के साथ कार्यकर्ताओ की झड़प भी हो गई।

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और इस योजना को वापिस लेने की जोरदार मांग उठाई। कांग्रेस ने अन्य सभी जिलों में भी ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन किया।

कांग्रेस प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की अग्निपथ योजना देश के करोड़ों युवाओं के साथ धोखा है। देश में 40 फीसदी आबादी युवाओं की है और मोदी सरकार चार साल के लिए रोजगार देकर ताउम्र के लिए उन्हें ठोकरे खाने को मजबूर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर युवाओं के साथ खड़ी है और इसका जोरदार ढंग से विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ वीरभूमि भी कहा जाता है। यहां के अधिकांश गांव से युवा सेना में भर्ती होते है, लेकिन अब उनका सेना में जाने का सपना टूट जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *