शिमला टाइम
आठ सालों से स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में तैनात की गई एनएचएम ऑउट सोर्स स्टाफ नर्सो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नर्सो ने पॉलिसी बनाने और वेतन मे वृद्धि की जाए। उनका कहना है कि इनकी आठ वर्षो की सेवाओ से हिमाचल मे शिशु मृत्यु दर मे सुधार आया है जबकी इनके वेतन मे वृद्धि न के बराबर है और न ही इनके लिए कोई पॉलिसी बनी है।
एनएचएम अनुबंध स्टाफ नर्सिज एसोसिएशन की अध्यक्ष इंदिरा व महासचिव अंजना कुमारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2015 मे इन्हे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालो मे न्यु बोर्न केयर युनिट मे ऑउट सोर्स के तहत नियुक्त किया गया था। जिसमे बेहतर संचालन से आज हिमाचल मे शिशु मृत्य दर मे बेहद कमी आई है। उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति से अभी तक इनके वेतन मे नाममात्र लगभग 700 रू की वृद्धि हुई है। महंगाई के इस मुश्किल समय मे इन नर्सो के लिए इस वेतन मे गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि इनका वार्षिक इंक्रीमेंट भी पिछले 5 वर्षो से लंबित है। इन नर्सो ने सरकार से मांग की है कि उन्हे कम से कम सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पर लगने वाली स्टाफ नर्सो के समान वेतन दिया जाना चाहिए और इनके आठ वर्षो के बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए पॉलिसी बनाई जाए।