1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने व प्रयोग पर प्रतिबंध, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया ITI छात्रों को जागरूक

शिमला टाइम

पर्यावरण पर एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन सोलन आई टी आई में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल सर्विलेंस टास्क फोर्स की चेयरमैन कम डिप्टी कमिश्नर सोलन की अध्यक्षता में किया गया। यह कॉन्फ्रेंस एनजीटी के ओए नंबर 360/2018 दिनांक 8 फरवरी 2022 के आदेशानुसार आयोजित की गई। इस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट प्लान के बारे में बताया गया। इसके बाद यह बताया गया सीपीसीबी ने 07 प्रकार के प्रदूषण प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट इन्वायरमेंट प्लांट को एनजीटी के आदेशों के बाद तैयार किया था। सर्वप्रथम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के ऊपर चर्चा की गई जिसमें प्लास्टिक वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट, ई वेस्ट, सीएनडी वेस्ट,
हजार्ड्स वेस्ट, वायु प्रदूषण प्रबंधन, जल प्रदूषण प्रबंधन, घरेलू जल प्रदूषण व् औद्योगिक जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण
तथ खनन प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पहले तो पर्यावरण के कानूनों के बारे में बताया गया। फिर प्रदूषण से होने वाली समस्याओं तथा उनके संभावित समाधान के बारे में बताया गया। इसके साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने तथा प्रयोग के कर होने वाले पहली जुलाई से
प्रतिबंध हेतु जागरूक किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछले वर्ष में की गई जागरूक अभियान वायु गुणवत्ता, नदियों के जल की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए के लिए उठाए गए कदमो के बारे में बताया गया तथा ऐसे सभी को एक साथ मिलकर पर्यावरण की समस्या का समाधान करने हेतु एकसाथ मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *