शिमला टाइम
हिमाचल मे वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के रूप में राजस्व संग्रह पांच साल मे दोगुना हुआ है। पांच साल पूर्व देश मे जीएसटी लागू होने के बाद से हिमाचल मे वस्तु व सेवा कर दाताओ की संख्या आठ हजार से बढ़कर 50 हजार पहुंच गई है । आज जीएसटी डे पर शिमला मे l केन्द्रीय माल व सेवा कर आयुक्त के कार्यालय मे एक आयोजन मे संयुक्त आयुक्त राजन दत्त ने बताया कि जीएसटी की वजह से पिछले पांच सालो मे हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश मे भी बेहतर औद्योगिक विकास हुआ है।
राजन दत्त ने बताया कि जीएसटी को लागू हुए पाच वर्ष पूरे हुए है और इस अवसर पर कार्यालय मे एक आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि जीएसटी के लागू होने से जहा देश मे सभी राज्यो को एक समान टैक्स व्यवस्था मिली वही हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए यह फायदेमंद साबित हुआ। पहले अलग अलग टैक्स होने की वजह से उद्योग वही टैक्स भरते थे जहा टैक्स दर कम होती थी। इसमे हिमाचल को नुकसान रहता था। उन्होंने बताया कि जब जीएसटी लागू हुआ था तो हिमाचल मे मात्र आठ हजार वस्तु व सेवा कर दाता थे जो अब बढ़कर 50 हजार पहुंच गए है । इससे साफ होता है कि प्रदेश मे कारोबार अथवा उद्योग बढ़े है और इससे रोजगार व कमाई के अवसर भी बढ़े है।