शिमला टाइम
किसी ने ठीक ही कहा है कि “कर्मभूमि की दुनिया में कर्म सभी को करना पड़ता है ईश्वर सिर्फ लकीरे देता है रंग हमें ही भरना पड़ता है”। इन पंक्तियों को साबित कर दिखाया है डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल टूटू के छात्रों ने।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल टूटू के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत(100%) रहा।
विद्यालय से परीक्षा में 47 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। प्रमुख 12 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जिसमें स्वाति हरनोट ने 96.2% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल शर्मा ने 95.8% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हरिधम झामटा ने 95.6% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य जीवन ज्योति ने सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।