नगरोटा से शिमला आ रही HRTC बस हीरानगर के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 23 लोग घायल, IGMC में चल रहा घायलों का उपचार

शिमला टाइम

नगरोटा से शिमला आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हीरा नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस दुर्घटना में 23 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज लाया गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी आईजीएमसी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से घायलों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनकराज खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बस में करीब 25 लोगों के सवार होने की सूचना है। करीब 23 लोग घायल हुए हैं इनमें से 16 व्यक्तियों को अस्पताल ला दिया गया है। अन्य को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा एक व्यक्ति के बस में फंसे होने की सूचना है जिसे प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि सामने से ट्रक आने की वजह से बस चालक ने बस को बाईं ओर मोड़ दिया। इस वजह से बस खाई में जा गिरी।

वहीं ताज़ा जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *