शिमला टाइम
हिमाचल लोक सेवा आयोग की चेयरमेन डॉ रचना गुप्ता व तीन सदस्यों की शपथ टल गई है। आज सुबह साढ़े आठ बजे शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था लेकिन फिलहाल शपथ को टाल दिया गया है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री की व्यस्तता को शपथ टालने की वजह बताया जा रहा है। हालांकि चेयरमैन व तीन सदस्यों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। शपथ की नई तारीख अभी तय नही हुई है। खबर तो ये भी है की कोई कानूनी पचड़ा भी शपथ के आड़े में आ गया है। आरटीआई ऐक्टिविस्ट देवाशीष भट्टाचार्य ने नियमों की अवहेलना का हवाला देते हुए राज्यपाल को शिकायत की है।
