बद्दी, शिमला टाइम
प्रदेश सरकार द्वारा संस्थान प्रबंधन समिति की स्टेट स्टीयरिंग का फिर से गठन किया गया है। इसमें लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल को गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति पीपीपी मोड के तहत विभिन्न आईटीआई और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सीओईएस योजना के कार्यान्वयन पर कार्य करेगी। इसके अलावा रा’य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) के सुचारू संचालन पर कार्य करेगी। संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) प्रदेश में ऐसे संस्थानों की निगरानी और कामकाज के लिए गठित की गई है। इसके अलावा विभिन्न केंद्र प्रायोजित के समग्र कार्यान्वयन और निगरानी का मार्गदर्शन करना इस समिति का कार्य होगा। रा’य स्तर पर कौशल विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाना समिति की देखरेख में किया जाएगा।
केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत वित्तपोषण के लिए आईएमसी के आईडीपी का आकलन और सिफारिश करना समिति के जिम्मे रहेगा। राजीव कंसल ने अपनी नियुक्त पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।