शिमला टाइम
छोटा शिमला स्थित मंडला आयुक्त कार्यालय के बाहर एक महिला कर्मचारी धरने पर बैठ गई है। महिला कर्मचारी का आरोप है कि ऑफिस के ही कुछ कर्मचारी और अधिकारी उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पुष्पा देवी का कहना है कि मंडला आयुक्त कार्यालय शिमला में वह वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। उनका कहना है कि उनके कार्यालय के कुछ कर्मचारी और अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसकी लिखित में शिकायतों को उच्च अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। पिछले काफी समय से वह उच्च अधिकारियों को उसके खिलाफ हो रहे साजिशों के बारे में लिखित में कार्रवाई की मांग कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
हालात यह है कि अब उसे ऑफिस जाने में भी डर लग रहा है,क्योंकि कुछ कर्मचारी यह कह रहे हैं कि उसे हर हाल में काम करना होगा।
पुष्पा देवी का कहना है कि वो शारीरिक रूप से अक्षम है और देखने में असमर्थ है। ऐसे में दिव्यांग होने के बावजूद भी उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे में जब तक मेरी कोई सुनवाई नहीं की जाती और मुझे न्याय नहीं प्राप्त होता और मेरे दिए गए पत्र का उचित जवाब मुझे प्राप्त नहीं होता है, तब तक इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा।
