सत्यदेव शर्मा, शिमला टाइम बददी
जिला पुलिस बददी ने बसोट से मंगूवाल (पंजाब) को जोडऩे वाला कच्चा रास्ता आज जेसीबी से खुदवाकर बंद कर दिया। जिला पुलिस कप्तान रोहित मालपानी ने बताया कि इस संपर्क मार्ग को इससे पहले गेहूं की कटाई और ढुलाई के लिए खोला गया था। क्योंकि अब गेहूं की कटाई और चारे का काम किसानों ने पूरा कर लिया है, इसलिए पंजाब को जोडऩे वाले इस संपर्क मार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से कई लोग हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने की सूचनाएं मिल रही थीं। जिसके चलते इस संपर्क मार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता कच्चा तथा स्वयं निर्मित है। इस संपर्क को कई लोग चोर रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
2020-05-11