विक्रमादित्य शामिल हुए NPS कर्मचारियों के अनशन में, बोले- सरकार फिजूलखर्ची बंद करके कर्मचारियों को दें OPS, कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही बहाल करेगी पेंशन

शिमला टाइम

एनपीएस कर्मचारी लगातार ओल्ड पेंशन की बहाली को लेकर प्रदेश भर में क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं इस बीच में कांग्रेस नेताओं का कर्मचारियों को समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में आज शिमला में कांग्रेस विधायक और महासचिव विक्रमादित्य सिंह कर्मचारियों के साथ अनशन पर बैठे और सत्ता मे आने पर ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने का दावा किया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। मुख्यमंत्री अगर फिजूलखर्ची कम करेंगे तो कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दी जा सकती है ।कांग्रेस पार्टी ने भी सभी आर्थिक विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ओल्ड पेंशन को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश के खजाने में कोई ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा लेकिन जयराम सरकार कर्मचारियों को पेंशन देने की मंशा ही नहीं रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *