शिमला टाइम
प्रदेश में तकनीकी शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया गया है जिससे युवाओं को रोजगार से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने में मदद मिली है। यह बात
तकनीकी शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कही। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के नए कोर्स शुरू किए गए और तकनीकी संस्थानों को सुदृढ़ किया गया।
मंत्री मार्कण्डेय ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बनने से लाहौल स्पीति में लोगों को सुविधा हुई है वही घाटी में पर्यटन को विस्तार मिला है। उन्होंने बताया कि स्वावलंबन योजना के तहत घाटी में करीब हजार होमस्टे व अन्य पर्यटन व्यवसाय आरंभ हुए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा मंत्री रामलाल मारकंडा ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जयराम सरकार तकनीकी शिक्षा के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी बना रही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं में कौशल को बढ़ावा मिला है और ड्रोन पॉलिसी के बनने से अब जल्द ही प्रदेश को ड्रोन पायलट मिलेंगे जिससे ड्रान जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल विभिन्न विकास व सुरक्षा कार्यों में होगा।मार्कंडेय ने बताया कि अटल टनल के बनने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला है।