शिमला टाइम
प्रदेश भाजपा सरकार का पांच साल का कार्यकाल पूरे होने जा रहा है।कृषि व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सरकार के पांच साल के कार्यकाल को स्वर्णिम करार दिया है और कहा है कि सरकार ने दृष्टि पत्र की घोषणाओं से बढ़कर प्रदेश हित मे काम हैं।किसानों और पशुपालकों की आय पिछले पांच साल में बढ़ी है।
शिमला में पत्रकार वार्ता कर कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पांच साल में विभाग द्वारा किये गए कार्यो का ब्यौरा रखा और कहा कि कृषि के क्षेत्र में पिछले पांच साल में 2 हजार 559 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं जिससे किसानों की आय बढ़ी है।पशु धन को बचाने लिए गौ सदन खोले गए है ताकि गाय सड़को पर न घूमे।प्रदेश में नई पशु प्रजनन नीति को लागू किया है।पहाड़ी गाय के संवर्धन के लिए काम किया गया है।
प्रदेश में बढ़ रहे लंपी वायरस के प्रकोप को लेकर पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विभाग पशु धन का टीकाकरण कर रहा है ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।बाहरी राज्यों से पशुओं के ट्रांपोटेशन पर रोक लगाई गई है।पीड़ित पशुओं का मुफ्त में ईलाज किया जा रहा है और बीमारी को महामारी भी प्रदेश सरकार ने घोषित किया है साथ ही मृत्यु पर मुआवजा देने का भी विभाग ने प्रावधान किया है।प्रदेश में अभी तक लंपी वायरस से 4567 पशुओं की मौत हो चुकी है जबकि 37447 पशु अभी बीमारी से ग्रस्त है और 2 लाख 26 हजार 351 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।