प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
शिमला टाइम
लाहुल स्पीति विधानसभा के स्पीति खंड में चुनाव आयोग के प्रेक्षक डा सरोज कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पिन घाटी में सग्नम मतदान केंद्र, रंगरिक क्यूलिंग, हल, चिचम और विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग का दौरा किया । इस मौके पर मतदान केंद्रों में तैयारियों को लेकर जायजा लिया। विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में निर्वाचन विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम रखा गया।इसमें पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाओं ने चुनाव आयोग के प्रेक्षक डा सरोज कुमार का स्वागत किया इसके बाद स्कूली छात्राओं की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने वाला लोक गीत पेश किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि प्रेक्षक ने स्पीति खंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । साथ ही साथ विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर प्रेक्षक पहुंचे उनका मार्गदर्शन हमें मिला और पहली बार स्पीति का लोक गीत जोकि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाया गया है उसे यहां प्रस्तुत किया गया। मैं स्कूली बच्चों का विशेष आभारी हूं जिन्होंने अपनी मधुर आवाज दी है। इस मौके पर तहसीलदार राजेश नेगी, खंड विकास अधिकारी पीएल नेगी, निर्वाचन विभाग से अनीता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।