न्यू शिमला वेलफेयर सोसायटी के नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने संभाला कार्यभार

शिमला टाइम

न्यू शिमला सेक्टर-4 रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी जरु रतमंद लोगों को मास्क के साथ ही  खाद्ध सामग्री वितरित करेगी। सोसायटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।  सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन करते हुए केनलु माता के प्रांगण में यह बैठक आयोजित हुई।  इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान उत्तम चंद भाटिया ने अपना कार्यभार भी संभाला। इसके साथ ही  अंजना  भंड़ारी ने महासचिव, कला डोगरा ने कोषाध्यक्ष, राजिंद्र राक्टा ने मीडिया प्रभारी का कार्यभार संभाला।  राजिंद्र राक्टा ने यहां जारी बयान में कहा है कि बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना माहामारी अभियान का पूर्ण सर्मथन किया गया तथा सोसायटी के सभी सदस्यों को मास्क, भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित काहड़ा सोसायटी के सदस्यों को दिए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही सेक्टर में किसी भी प्रकार की धार्मिक तथा सामाजिक सामारोह पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया। यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी की तरफ से आगामी आदेश जारी नहीं किए जाते। राजिंद्र राक्टा ने बताया कि बैठक में स्थानीय पार्षद कुसुम लता ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और सोसायटी के साथ मिलकर वार्ड में विकास के नए आयाम स्थापित करने की बात कही। पार्षद ने  कहा कि क्षेत्र में जो कार्य चल रहे है, उन्हे जल्द ही पूरा किया जाएगा। बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए प्रधान निर्वाचित किए गए डा.एन. के. शर्मा व महासचिव इंजीनियर शाशिकांत शर्मा, पूर्व प्रधान चुन्नी लाल व पूर्व महासचिव विजय परमार, कार्यकारणी सदस्य अनिता डोगरा, सी.एस. परिहार, प्रीतम भारद्वाज, विजेंद्र धवन, इंजीनियर के.के. गुप्ता, नंद किशोर व सुष्मा कौल ने भाग लिया। 

नगर-निगम के साथ मिलकर निकाला जाएगा हल
 बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की समस्याओं का शिमला नगर-निगम के साथ मिलकर हल निकाला जाए। सोसायटी ने सेक्टर के सभी वरिष्ठ नागरिक को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही जरु रतमंदों को मास्क व अन्य खाद्ध सामग्री भी वितरित की जाएगी। बीते दिनों ही सोसायटी ने न्यू शिमला थाना पुलिस को मास्क भी वितरित किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *