शिमला टाइम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा प्रेषित किया है। उन्होंने खुद इस्तीफा पत्र को जारी किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के रिश्वत मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता के आरोप लगाए जाने से आहत होकर इस्तीफा दिया और कहा सरकार इसमें कड़ी और निष्पक्ष जांच करें। इस प्रकरण में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है।