शिमला टाइम
कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर अब तक पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के समय में अब तीसरी बार बदलाव कर दिया गया है।
शुक्रवार सुबह पहले बैठक का समय 12 बजे निर्धारित था। जिसके बाद बैठक 3 बजे, फिर 6 बजे और अब एक बार फिर बैठक के समय मे बदलाव किया है और बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए अब रात 8 बजे बैठक होगी।
बता दें कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले कुलदीप राठौर इकलौते विधायक थे जो शुक्रवार दोपहर पार्टी ऑफिस पहुंचे। कुछ समय रुकने का बाद वह भी पार्टी ऑफिस से निकल कर पर्यवेक्षकों से मिलने चले गए।
इनके अलावा कोई विधायक शाम तक पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे थे।