शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत लेने के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक आखिरकार रात 8 बजे शुरू हो ही गई। दिन भर चले पोलिटिकल ड्रामा के बाद कांग्रेस विधायक पार्टी ऑफिस पहुंच ही गए। खासकर मुख्यमंत्री की दावेदारी जता रहे सूक्खविन्द्र सुक्खू करीब 8 बजे अपने समर्थकों के साथ पार्टी ऑफिस पहुंचे। इनके साथ ही कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल भी पार्टी ऑफिस पहुंचे।
पार्टी ऑफिस पहुंचते ही सुक्खू ने मीडिया को बड़ा बयान दिया कि
“मैं CM की रेस में नहीं हूं, मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस का अनुशासित सिपाही हूँ। हाईकमान जो कहेगा वही मान्य होगा”।
सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू भारी लाव लश्कर के साथ पार्टी ऑफिस पहुंचे । इस दौरान उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर प्रतिभा सिंह के समर्थक भी नारेबाजी करते रहे कि रानी साहिब को सीएम बनाओ।
बहरहाल कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा और स्थिति स्पष्ट होगी कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का नया चेहरा कौन होगा।