शिमला टाइम
करीब दो घन्टे चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री का फैसला लेने के लिए हाई कमान को अधिकृत किया है।
इसे लेकर विधायक दल की बैठक में सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया है।
शुक्रवार देर रात बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से एक -एक कर चर्चा की गई है। उसकी 1-2 दिन में हाई कमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हाई कमान पर ही अंतिम फैसला छोड़ा गया है। सीएम पद को लेकर पार्टी के भीतर कोई गुटबाजी नहीं है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्यपाल से औपचारिक भेंट की थी।
2022-12-09