शिमला टाइम
कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 15 जून तक बन्द रहेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को भेजना सभी नहीं होगा। इसलिए फिलहाल 15 जून तक शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। मामले पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है।
मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर दी बधाई
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्र में बनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है, जिसमें एक मजबूत, जीवंत, ऊर्जावान और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी गई है।